



जय राम????जय जोहार साथियों
डोंगरगढ़ जिला- राजनांदगांव (छ.ग.)
????28 अगस्त को डोंगरगढ़ आबकारी वृत अंतर्गत ग्राम बागरेकसा में महाराष्ट्र निर्मित देशी संत्री शराब के अवैध रूप से परिवहन/विक्रय करने की सूचना पर डोंगरगढ़ आबकारी वृत प्रभारी उज्ज्वल सूत्रधार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर, अजय वर्मा नामक आरोपी को पकड़कर कार की तलाशी लेने पर 25.92 बल्क लीटर संत्री शराब बरामद हुई।
????महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति ऑल्टो कार को जप्त कर आरोपी युवक अजय वर्मा पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(a) के तहत कार्यवाही की गई।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 778