राजनांदगांव–पुलिस की जिले भर में डीजे संचालकों पर कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

राजनांदगांव 30/08/2024

????विगत 03 दिनों में डी0जे0 संचालकों पर राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही। थाना कोतवाली, बसंतपुर, डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कुल 06 प्रकरणों पर डी0जे0 संचालकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

????डी0जे0 संचालक द्वारा देर रात्रि अत्यधिक साउण्ड में बजाया जा रहा था, शहर में डी0जे0।

????कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लघंन करने पर जप्त हुआ डी0जे0 सिस्टम।

????डी0जे0 संचालक से (साउण्ड सिस्टम) एम्लीफायर, साउण्ड सिस्टम बॉक्स जप्त।

????वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं। मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना/चौंकी क्षेत्रों में मानक क्षमता से अधिक डेसिबल की ध्वनि के प्रसार करने वाले डी0जे0 संचालकों के विरूद्ध माननीय उच्च न्यायालय के गाईड लाईन एवं कोलाहल अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

????जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत (01) लखोली में सार्वजनिक स्थान पर अधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजाते आरोपी घनश्याम साहू पिता नरेन्द कुमार साहू उम्र 26 वर्ष, निवासी जंगलपुर थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के पास से 02 नग टाप साउंड बाक्स, 01 नग एम्पलीफायर, 01 नग बेस साउंड बाक्स जप्त।

(02) मुनिसिपल स्कूल मैदान के पास सार्वजनिक स्थान पर अधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजाते ओमप्रकाश वर्मा पिता धन्नालाल वर्मा उम्र 29 वर्ष, निवासी डूमरडीह खुर्द थाना घुमका, जिला राजनांदगांव के कब्जे से 01 नग बेस, 02 नग टॉप बॉक्स, 01 नग एम्पलीफायर जप्त।

(03) हंशराज मेश्राम पिमा प्रेमलाल मेश्राम उम्र 28 वर्ष, निवासी शंकरपुर वार्ड नं0 10 ओपी चिखली, थाना कोतवाली के कब्जे से 01 नग एम्पलीफायर जप्त,

(04) सम्मी कामडे पिता रोशन कामडे उम्र 31 वर्ष, निवासी बजरंगपुर नवागांव, जिला राजनांदगांव के कब्जे से 01 नग एम्पलीफायर, 01 नग बेस साउंड बाक्स जप्त कर चारों के विरूद्ध धारा 4, 15 छ0ग0 कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

????थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा कमला कॉलेज के सामने रोड़ पर सार्वजनिक स्थान पर अधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजाते आरोपी चेतन्या वार्के पिता स्व. भगवान दास वार्के उम्र 23 वर्ष, निवासी लखोली नाका वार्ड नं 23 थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव के पास से 01 नग एम्प्लीफायर, 03 नग साउंड बाक्स जप्त कर धारा 16 कोलाहल अधिनियम सन 1985 के तहत की गई कार्यवाही।

????थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा डोंगरगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर अधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजाते आरोपी निशांत शर्मा उम्र 28 वर्ष, निवासी डोंगरगढ़ के पास से 02 नग साउंड बाक्स, 01 नग एम्पलीफायर जप्त कर धारा 3,4,5/15 (1) कोलाहल अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!