



जय राम????जय जोहार साथियों
????मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट में मोबाईल से आपत्तिजनक विडियो बनाने वाले आरोपी को चन्द घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
????आरोपी द्वारा बाथरूम में वॉश बेसिन के नीचे मोबाईल को छिपाकर बनाया गया विडियो।
???? राजनांदगांव–शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेण्ड्री के आर्थो वार्ड में स्टाफ बाथरूम मे नित्यक्रिया का विडियो बनाने के लिए आरोपी ताम्रध्वज मंडावी के द्वारा वॉश बेसिन के नीचे मोबाइल रखा था की रिपोर्ट पर थाना लालबाग में अपराध क्रमाक 17/2025 धारा 77BNS ,66 ई आईटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के आरोपी ताम्रध्वज मंडावी पिता हेमराय मंडावी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सुखरी थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल