



जय राम????जय जोहार साथियों
????राजनीतिक रसूख का धौंस दिखाकर पुलिस आरक्षकों को गली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले और शराब से भरे वाहन को मौके पर से भगाने वाले आरोपी एवं उक्त वाहन के चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
????वाहन स्वामी आरोपी दीपक चौहान एवं चालक कौशल वर्मा के विरुद्ध धारा 221,296, 238 बीएनएस0, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
????नाम आरोपी – 01.दीपक चौहान पिता बी. एस. चौहान उम्र 50 साल निवासी आजाद चौंक मोतीपुर वार्ड नं. 08 पुलिस चौंकी चिखली जिला राजनांदगाव।
02. कौशल वर्मा पिता चुरामन वर्मा उम्र 27 साल निवासी ग्राम खैरा थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव।
????दिनांक 24.02.2025 को आरक्षकों को गाली गुफ्तार कर शासकीय कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट पर पुलिस चौंकी सुकुलदैहान में अपराध धारा 221,296 बीएनएस. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण में साक्ष्य विलोपित करने एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाए जाने पर धारा 238 बीएनएस.एवं 34(2) आबकारी एक्ट जोड़ा गया, आरोपी वाहन स्वामी दीपक चौहान तथा घटना दिनांक को वाहन को चला रहे चालक कौशल वर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक CG 08, Aq 2405 को जप्त कर दिनांक 01.03.25 को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल