



जय राम????जय जोहार साथियों
????डीजी न्यूज़ की खबर का असर।
????शासकीय सामुदायिक भवन में कब्जा करने वाले को नगरपालिका डोंगरगढ़ ने दिया नोटिस।
????25 मार्च 2025 को डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़ के द्वारा नगर के वार्ड नंबर 14 में कादरवली दरगाह के सामने सामुदायिक भवन में दरगाह के खादिम जीवन बाबा द्वारा निःशुल्क भंडारा के नाम पर व्यवसाय करने का खुलासा किया गया था, इस खुलासे के साथ ही मोहल्लेवासियों से पता चला कि उक्त होटल की जगह सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत की गई थी जिसे जीवन बाबा द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।
????डीजी न्यूज़ ने अपने चैनल के माध्यम से उक्त मामले को प्रमुखता से उठाया जिस पर नगरपालिका प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेकर दरगाह के खादिम जीवन सिन्हा को 26 मार्च को नोटिस जारी करते हुए पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर जवाब मांगा है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल