



जय राम????जय जोहार साथियों
????धर्मनगरी में चाकुबाजों के हौसले बुलंद।
????डोंगरगढ़ के एक बैंक कर्मी ज्वेल जोसेफ बिती रात(2 अप्रैल) अपने दोस्तों के घर कालकापारा में ईद की बधाई देने गए थे इसी दौरान रास्ते में ज्वेल अपने कुछ अन्य दोस्तों की प्रतीक्षा करते हुए अकेले कालकापारा स्थित पेट्रोल पंप के पास रूक गए। इसी दौरान नकीब, इमरान और अन्य साथी बैंक कर्मी ज्वेल को अकेला पाकर गाली गुफ्तार करने लगे, नकिब ने अपने पास रखे धारदार चाकू से ज्वेल पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे ज्वेल के सिर पर गंभीर चोटें आई। मौके पर पहुंचे दोस्तों के द्वारा ज्वेल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ ले जाया गया जहां उनके सिर पर पांच टांके लगे।
उक्त घटना को लेकर बैंक कर्मी ज्वेल ने डोंगरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज़ कराई है।
????सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपी डोंगरगढ़ कश्मीरी पारा के बताए जा रहे हैं जो कि कुछ दिन पूर्व बैंक कर्मी ज्वेल के साथ लूट की घटना को अंजाम देने में विफल होने पर रंजिशवश चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिए हैं।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
सम्पादक–विमल अग्रवाल