



जय राम????जय जोहार साथियों
????नई पूनर्वास नीति का लाभ दिलाने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
????डोंगरगढ़ /राजनांदगांव– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में पीड़ित परिवारों को पूनर्वास करने नई नक्सलवादी, आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत पूनर्वास नीति 2025 लागू किया गया है, इस नीति के तहत पीड़ित परिवारों को शासकीय नौकरी, सहायता राशि, आवास, जमीन, शिक्षा, रोजगार व विभागों द्वारा संचालित योजना में प्राथमिकता देने का प्रावधान है। आज नक्सल पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपकर नई पूनर्वास नीति का लाभ दिलाने निवेदन किया गया। धीरेन्द्र साहू ने बताया कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही पूनर्वास समिति का मीटिंग कर पूनर्वास के तहत दी जाने वाली सुविधा का लाभ देने का भरोसा दिया गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
सम्पादक–विमल अग्रवाल