



जय राम????जय जोहार साथियों
पुलिस चौकी मोहारा 24/04/2025
????दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
????घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त
????दिनांक 13.04.2025 को पीडिता द्वारा थाना खैरागढ़ जिला केसीजी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी गजेंद्र वर्मा पिता रेवाराम वर्मा उम्र 26 साल निवासी पुरैना पुलिस चौंकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव शादी का झांसा देकर अपने घर पुरैना ले जाकर दिनांक 01.03 .2022 से 17.12 .2024 के मध्य अलग-अलग जगह पर ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर यौन शोषण किया है कि रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ जिला केसीजी में देहाती नालसी पर अपराध पंजीकृत कर घटना क्षेत्र पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव का होना से अग्रिम विवेचना हेतु पुलिस चौकी मोहारा को प्राप्त होने पर दिनांक 22.04.2025 असल अपराध क्रमांक 167/2025 धारा 69 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौंकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू मामले में अग्रिम विवेचना करते हुए आरोपी का पता कर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये जाने एवं पीड़िता, परिजन के कथन व घटना स्थल निरीक्षण पर अभियुक्त द्वारा धारा 69 बीएनएस का अपराध घटना घटित होना पाए जाने से, आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर अभियुक्त गजेंद्र वर्मा पिता रेवा राम वर्मा उम्र 26 साल निवासी पुरैना पुलिस चौंकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने बाद न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौंकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू, उप निरीक्षक बिलकीश बेगम (जिला केसीजी),आरक्षक मनीष सोनकर,आनंद देवाले, ऋषि मानिकपुरी, मनी ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक- विमल अग्रवाल