



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित रोपवे में हुआ हादसा।
????पूर्व गृहमंत्री समेत 6 भाजपा नेता बाल बाल बचे।
????एसपी मोहित गर्ग घायलों से मिलने डोंगरगढ़ पहुंचे। दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
????डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री एवं वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा मां बमलेश्वरी के दर्शन हेतु आज डोंगरगढ़ पहुंचे थे। माता के दर्शन के पश्चात वापसी के दौरान रोपवे स्टेशन में स्टेशन ट्रैक से ट्राली जंप करने से यह हादसा हुआ। ट्राली में 6 लोग बैठे थे जिसमें रामसेवक पैकरा व भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, दया सिंह सहित अन्य भाजपा नेता ट्राली में मौजूद थे। रोपवे ट्राली हादसा में प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई है वहीं रामसेवक पैकरा के दाएं हाथ में चोट आई है। इस घटना में घायल भरत वर्मा को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसा के बाद राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग घायलों से मिलने डोंगरगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और एफआईआर दर्ज करने व दोषियों पर कार्रवाई की बात कही।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
सम्पादक-विमल अग्रवाल