



जय राम????जय जोहार साथियों
????धर्मनगरी में विहिप बजरंग दल की बैठक।
????डोंगरगढ़- आज मंगलवार को धर्म नगरी में विश्व हिन्दू परिषद बजंरग दल प्रखंड डोंगरगढ़ की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से विभाग मंत्री अरुण गुप्ता राजनांदगांव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही बजरंग दल जिला संयोजक राहुल मिश्रा, जिला सह संयोजक हनी गुप्ता, विहिप नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख बाबा जी, विहिप बजरंग दल के दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त बैठक के संबंध में विहिप के नगर अध्यक्ष बालमुकुंद तराने ने बताया कि सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत बैठक में विहिप और बजरंग दल के आगामी प्रशिक्षण वर्ग के सम्बंध में चर्चा हुई और अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित होने युवाओं को प्रेरित किया गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल