



जय राम????जय जोहार साथियों
????थाना बोरतलाव पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही।
????आरोपियों द्वारा अपने कार के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे कच्ची देशी महुआ शराब 07 प्लास्टिक जरीकेन डिब्बा में 60 बल्कलीटर किमत 12000 ₹
????आरोपीयो के कब्जे से 02 नग मोबाईल किमती 10,000 रूपये, सफेद हुण्डई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 किमत 3,00,000 ₹ जप्त।
????राजनांदगांव/बोरतलाव- अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश में शराब तस्करी रोकने ग्राम भ्रमण गस्त दौरान मुखबीर की सूचना मिली कि ग्राम पनियाजोब रेल्वे फाटक के रास्ते से होकर अंडी-ठाकुरटोला की ओर एक सफेद कलर हुण्डई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 के पीछे डिक्की में छिपाकर रखे कच्ची देशी महुआ शराब 07 प्लास्टिक जरीकेन डिब्बा में 60 बल्कलीटर किमती 12000 को परिवहन कर रहे है, सूचना पर उक्त कार को पकडकर चालक एवं उसमें बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) दूजलाल कुंजाम पिता तिलक कुंजाम उम्र 35 साल (2) टिकेश कुमार ध्रुर्वे पिता रामसिंग ध्रुर्वे उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरनाराकला, थाना बोरतलाव, जिला राजनांदगांव का होना बताया और कार को चेक करने पर पीछे डिक्की में छिपाकर रखे 07 प्लास्टिक जरिकेन में 60 बल्कलीटर कच्ची देशी महुआ शराब किमत 12,000 रूपये, आरोपियों की तलाशी लेने पर दो नग टच स्क्रीन मोबाईल किमत 10,000 व घटना में प्रयुक्त सफेद कलर हुण्डई कार क्रमांक सीजी 08 एच 4617 किमत 3,00,000 रूपये कुल किमत 3,22,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बोरतलाव में धारा 34(2) आब0 एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल