



जय राम????जय जोहार साथियों
????परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ाए NSUI के जिला अध्यक्ष अमर झा।
????जैसे कांग्रेस के नेता वैसे एनएसयूआई के कार्यकर्ता- अमन बृज नामदेव
????राजनांदगांव- ज्ञात हो गत दिवस राजनांदगांव जिला के साइंस कॉलेज में परीक्षा के दौरान एन.एस.यू.आई जो कि कांग्रेस का छात्र संगठन है उसके राजनांदगांव जिला के जिला अध्यक्ष अमर झा को नकल करते हुए यूनिवर्सिटी से आई हुई टीम ने पकड़ा। अमर झा के पास से विषय संबंधित चिट भी प्राप्त हुआ है।
इस विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अमन बृज नामदेव ने कहा कि छात्र संगठन का उद्देश्य छात्रों के हित में कार्य करना होता है और छात्र हित में संघर्ष उनका जीवन और उद्देश्य होता है लेकिन तथाकथित छात्र संगठन के द्वारा उनके नेता ही अगर गैर कानूनी काम में लिप्त पाए जाते हैं जो अक्षम अपराध की श्रेणी में आता है खुद को छात्र हितैषी बताने वाले लोग छात्रों के अधिकार का हनन करने लगे है जैसे पूर्व में सीजीपीएससी में कांग्रेस सरकार ने घोटाला किया और ए.बी.वी.पी ने सी.बी.आई जांच की मांग करते हुए छात्र हित में आंदोलन किया जो कि सफल रहा। एक नेता जो की लगातार छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाने की बात करते है और स्वयं ही नकल के प्रकरण में लिप्त पाए गए हम महाविद्यालय प्रशासन से यह चाहते हैं कि पूरी पारदर्शिता के साथ बिना किसी राजनीति दबाव के इस प्रकरण का पूरी पारदर्शिता के साथ निराकरण हो और दोषियों को सजा मिले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो ज्ञान शील एकता की विशेषता पर चलता है वह ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा और अगर ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन भी करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञात हो की इस प्रकरण में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के नेता अमर झा लिप्त पाए गए हैं और उन पर पूर्व में भी छात्रों से एडमिशन के नाम पर वसुली करने का आरोप भी छात्राओं द्वारा लगाया गया था।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल