गैंदाटोला थाना की बड़ी कार्यवाही। अंतर्राज्यीय शराब तस्करों से लगभग 1लाख की शराब जब्त।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

थाना गैंदाटोला, जिला राजनांदगांव दिनांक 17/08/2023

➡️दो अलग-अलग मामले मे गैंदाटोला पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

➡️दो अलग अलग राज्य से शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार।

➡️आरोपी के कब्जे से 17 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा, एक पेटी में 40 पौवा देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित शराब एवं 02 चारपहिया वाहन जप्त दीगर राज्यों की शराब की कीमत 96300 रूपये।

 

विवरण – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के निर्देश, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा के दिशा निर्देश में चलाये जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वाले के विरूद्ध धरपकड़ विशेष अभियान मे थाना गैंदाटोला निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव के नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं सायबर टीम के सहयोग से दिनांक 15-16/08/2023 को दीगर राज्यों से शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

आरोपी बसंत कुमार साहू पिता डारेलाल साहू के द्वारा वाहन क्रमांक CG-04-HC-7624 मारूति सुजुकी रिट जेड 40 पौवा देशी दारू संत्रा महाराष्ट्र निर्मित जुमला 7.200 बल्क लीटर कीमती 2800/- रूपये को परिवहन करते मिला, जो पुलिस पार्टी को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।

इसी प्रकार आरोपी करण साहू ऊर्फ टोमेन्द्र साहू पिता श्री बिसेलाल साहू उम्र 24 साल निवासी ग्राम जोशीलमती के द्वारा अपने वाहन क्रमांक CG-04-KW-5000 महिन्द्र एक्स यूवी मे 17 पेटी शराब गोवा मध्यप्रदेश निर्मित 153.000 बल्क लीटर कीमती 93500 रूपये को परिवहन करते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया।

         उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक एस0 एल0 कंवर, प्र0 आर0 811 बिसेलाल साहू, 413 केदारनाथ चंद्रवंशी, 708 एतन लाल साहू, 819 टीकराम पटेल, 414 बलराम सिंह, आरक्षक 1293 कमलेश सहारे, 1520 हिरम चंद्रवंशी 735 दुर्योधन कोलियारे 489 दुर्गेश साहू, 1545 श्रवण पैकरा एवं सायबर सेल मनीष वर्मा, अमीत सोनी, दुर्गेश भुआर्य की सराहनीय भूमिका रही|

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!