डोंगरगढ़-जनपद सदस्य के पुत्र से 18.50 लाख की ठगी करने वाला पकड़ाया। ठगी के पैसे से खरीदा स्विफ्ट कार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 14/09/2023

⚫रेल्वे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे आरोपी गिरफ्तार।

⚫फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर लोगों से लाखों रूपये लेकर करता था ठगी।

⚫आरोपी से नगदी रकम 1,00,000/-रूपये एवं स्विफ्ट कार क्रमांक CG 08 AV 7253 जप्त।

आरोपी
1)राजेश महिलांगे पिता बिरझे उम्र 53 साल निवासी पदुमतरा थाना ठेलकाडीह जिला खैरागढ़।
????मामले का संक्षिप्त विवरण- प्रार्थी योगेश हिरवानी पिता कचरूराम हिरवानी उम्र 24 साल निवासी अछोली थाना डोंगरगढ़ का दिनांक 02/09/2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी 1-सुनील पटेल पिता मकसुदन पटेल निवासी उमरपोटी दुर्ग, 2- राजेश महिलांगे पदमतरा खैरागढ व अन्य 02 व्यक्तियों के द्वारा रेल्वे विभाग में टिकिट एक्जामिनर (TE) के पद पर नौकरी लगाने के नाम से विभिन्न किस्तों में 18,50000/रू (अठ्ठरहा लाख पचास हजार रू) लेकर प्रार्थी से ठगी किया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 538/2023 धारा 420, 467,468,471,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी वर्ष 2022 में खैरागढ़ पॉलीटेक्नीक काॅलेज में पढाई के दौरान जान पहचान पदुमतरा निवासी राजेश महिलांगे से हुई थी जो रेल्वे विभाग में नौकरी लगाने की बात बताया था। इसके एवज में1300000/रू (तेरह लाख ) मांग किये थे एवं अपने बड़े अधिकारी के रूप में सुनील पटेल निवासी दुर्ग से मिलाया था। जो नौकरी लगाने का अश्वासन दिया दोनों की बातो में आकर घर वालो की रजामंदी से घर के पुराने जेवर, सोना चांदी को विक्रय कर बैंक के माध्यम से एवं नगदी राशि कुल 1300000/ रू (तेरह लाख) दिये थे। दिनांक 18/11/2022 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से हावड़ा डिविजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित होने अपाइंन्टमेंट मिला जिस पर दिनांक 21/11/2022 को हावड़ा डिवीजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित हुआ। हेड आफिस में विभिन्न कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया सर्विस बुक भराकर टैनिंग जाने आदेश की कापी भी दिया गया। जहाँ कलकत्ता में 45 दिन तक ट्रेनिंग दिया गया।
????ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग अधिकारी को बैंक के माध्यम से 50 हजार व नगदी 05 लाख रूपये मांग किये जाने पर दिया गया। प्रार्थी को ट्रेनिंग के दौरान संदेह होने पर अपने घर वापसकर पैसों की मांग करने पर आरोपियों के द्वारा टालमटोल करता रहा।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में सायबर टीम के सहयोग से आरोपी की तलाश में जूट गयी। आरोपी सुनील पटेल पिता मकसुदन पटेल उम्र 39 साल निवासी उमरपोटी थाना उतई जिला दुर्ग को दिनांक 04/09/2023 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जो रेल्वे विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर झूठा आश्वासन देकर, राजेश महिलांगे पदुमतरा खैरागढ व अन्य 02 व्यक्तियो के मिलकर 18,50000/रू (अठ्ठरहा लाख पचास हजार रू) की ठगी करना बताये है। पूर्व में आरोपी सुनील पटेल पिता मकसुदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी राजेश महिलांगे पिता बिरझू राम महिलांगे फरार था जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। सूचना मिली कि राजेश महिलांगे अपने घर में छुपकर रह रहा है बिना विलंब किये ग्राम पदुमतरा पहुँचकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा बताये की प्रार्थी से लिये पैसों से एक स्विफ्ट कार खरीदना बताये है तथा 1,00,000/ रू को जप्त कराये है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहाँ से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया । अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी थाना डोंगरगढ़ से थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक राम अवतार ध्रुव,सउनि धन्नालाल सिन्हा सउनि रामकृष्ण अनंत आर.मिलाप बरेठ,अर्जुन अजगल्ले एवं साइबर सेल से प्र0 आर0 बसंत राव आर0 अवध किशोर साहू, अमित सोनी ।

विमल अग्रवाल✍

डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!