छत्तीसगढ़-अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट कल्लूबंजारी में साड़ियों से भरी यात्री बस पकड़ाई। विधानसभा चुनाव प्रभावित करने की आशंका।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????थाना छुरिया जिला राजनांदगांव 13/10/2023

????थाना छुरिया क्षेत्र स्थित अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट कल्लूबंजारी में थाना छुरिया एवम् SST/FST दल द्वारा साड़ियों से भरा यात्री बस पकड़ा गया।चुनाव संबंधित धारा के तहत कार्यवाही की गई।

????मामले का संक्षिप्त विवरण- आसन्न विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान दिनांक 11.10.2023 के समय करीबन 15ः30 बजे अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट कल्लूबंजारी में तैनात थाना छुरिया स्टाफ व SST/FST दल के द्वारा काकोड़ी (महाराष्ट्र) की ओर से आ रही महिन्द्रा ट्रेवल्स के बस क्रमांक CG 04 MV 1462  यात्री वाहन को रोककर चेक किया गया। उक्त यात्री वाहन में 107 नग प्लास्टिक की बोरीयों में साड़ी-कपड़ा पैक किया हुआ मिला। मामले की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम को अवगत कराकर प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का एवम् थाना प्रभारी छुरिया शिवप्रसाद चंद्रा के नेतृत्व में यात्री बस के चालक को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर पुछताछ किया गया जिस पर बस चालक के द्वारा उक्त सामानों का बिल 74 नग पेस किया गया, जिसमें से 58 नग बिल में ट्रक क्रमांक CG 04 M 1462 एवं 16 नग बिल में ट्रक क्रमांक CG 04 MV 1462 लेख होना पाये जाने जो त्रुटिपूर्ण होने व आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु आदर्श आचार संहिता लागू होने से अनावेदक के द्वारा यात्री बस में कपड़ा परिवहन करना तथा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने की आशंका होने पर उक्त साड़ी-कपड़ा भरे 107 बोरी को पंचनामा तैयार कर तथा मय बिल को धारा 102 जा.फौ. में जप्त कर थाना छुरिया में धारा 171 (च) भादवि कायम कर अज्ञात अनावेदक के विरुद्ध इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

????उक्त कार्यवाही में  प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का, थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, उप निरी. रमेश पटेल, सउनि विजय टेंभुरकर, आरक्षक 1683 असवन वर्मा, आरक्षक 1588 दसवंत पटेल एवं SST/FST दल की सराहनीय भूमिका रही।

विमल अग्रवाल✍डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!