



जय राम????जय जोहार साथियों
????थाना घुमका जिला राजनांदगाँव 13/10/2023
????एकलौते पुत्र की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार
????आरोपी से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का मुसर जप्त।
आरोपी-गन्नूलाल वर्मा पिता स्वर्गीय छबिलाल वर्मा उम्र 58 साल निवासी ग्राम घुमका बजरंग चौक थाना घुमका जिला राजनांदगाँव।
????मामले का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11.10.2023 के शाम को घुमका पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल घुमका के कर्मचारी के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम घुमका निवासी तारेश वर्मा पिता गन्नू वर्मा उम्र 28 वर्ष को मृत हालत मेें लाया गया है जिसकी मृत्यु संदेहास्पद है की सूचना पर तत्काल थाना घुमका में मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया था |
????मर्ग जाँच के दौरान पीएम रिपोर्ट एवं गवाहों के बयान अनुसार मृतक तारेश वर्मा की हत्या उसके पिता गन्नूलाल वर्मा द्वारा किसी भारी वस्तु से मृतक के सिर व पेट में वार करने से आयी चोट के कारण होने की जानकारी मिलने पर दिनांक 12.10.2023 को आरोपी पिता गन्नूलाल वर्मा के विरुद्ध थाना घुमका में अपराध क्रमांक 136/23 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था |
????प्रकरण गंभीर होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगाँव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार एवं घुमका पुलिस स्टॉफ द्वारा आज दिनांक 13.10.2023 को आरोपी गन्नूलाल वर्मा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने एकलौते पुत्र तारेश वर्मा के आये दिन शराब पिकर उससे लड़ाई झगड़ा करने से परेशान था। दिनांक 11.10.2023 के शाम करीब 04 बजे जब आरोपी व उसका बेटा दोनों घर मेंं थे बाकी सदस्य काम करने खेत गए हुए थे मृतक शराब के नशे मेंं था और अपने पिता से लड़ाई झगड़ा कर रहा था बार बार समझाने पर भी नहीं समझने पर शराब पीने की बात को लेकर आरोपी ने अपने बेटे की हत्या करने की नियत से घर में रखे लकड़ी के वजनदार मुसर से उसके सिर और पेट पर वाऱ कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था मृतक की पत्नी, माँ और बाहन जब घर आये तो मृतक बुरी तरह से घायल पड़ा था जिसे तत्काल परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुमका इलाज हेतु ले गए जहाँ डॉक्टर के द्वारा तारेश वर्मा को मृत घोषित कर दिया।
????आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त लकड़ी के भारी मुसर,खून धब्बे लगे कपड़े आरोपी के द्वारा छीपाकर रखा गया था जिसे आज दिनांक 13.10.2023 को आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना स्थल के आसपास से बरामद कर जप्त किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी गन्नूलाल को आज दिनांक 13.10.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।
विमल अग्रवाल✍डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़