राजनांदगाँव-नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पदभार ग्रहण करते ही ली जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौंकी प्रभारियों की क्लास।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर नव पद्स्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौंकी प्रभारियों की ली गई बैठक।

आगामी विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों की सख्त पालन करने हेतु दिये आवश्यक दिशानिर्देश।

शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपने-अपने थाना/चौंकी क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिये दिये आदेश।

????दिनांक 14.010.2023 को नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पदभार ग्रहण करने तत्काल बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौंकी प्रभारियों का बैठक लिया गया। जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट की जानकारी लेकर अपराध, कानून व्यवस्था एवं चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आने वाले समय दोहरी चुनौती है, चुनाव की तैयारियों के चलते हुए रूटीन क्राइम कंट्रोल, नवरात्र मेला ड्यूटी के साथ-साथ मुस्तैदी से अन्य ड्यूटी करनी है, चुनावी समय में विभिन्न एजेंसियों का आवागमन रहता है, सभी से समन्वय बनाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने व पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों को पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, एवं स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी तथा वांछित अपराधियों व ऐसे लोग जो चुनावी प्रक्रिया में व्यवधान डाल सकते है उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए, सभी थाना/चौंकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराधियों को चिन्हित कर उन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया। सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौंकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र का भ्रमण कर सभी बूथ को चेक करने एवं ड्यूटी में लगे बल के रूकने एवं आवश्यक संसाधनों को उपलब्ध कराने के दिये निर्देश।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्रीमती सोनिया उके, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, डीएसपी नक्सल सेल अजीत ओगरे, डीएसपी आप्स हेमप्रकाश नायक, डीएसपी सुश्री तनुप्रिया ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, एवं जिले के थाना/चौंकी प्रभारीगण मौजूद रहे।

विमल अग्रवाल✍डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!