डोंगरगढ़-तीन दिवसीय नाट्योत्सव 20फरवरी से। देश के विख्यात नाट्यकार होंगे सम्मिलित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????धर्मनगरी डोंगरगढ़ में माँ बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में “नाट्योत्सव-2024” का आयोजन इप्टा द्वारा 20 फरवरी से 22फरवरी तक होने जा रहा है। जिसमें देशभर के नामी नाट्यकार भाग लेंगे।

????समय- प्रतिदिन संध्या 7बजे से मंदिर प्रांगण में।

➡️ 20 फरवरी को-

1) “एक था गधा उर्फ अलादाद खां” राष्ट्रभाषा परिवार नागपुर द्वारा।

2) “जब मैं सिर्फ एक औरत होती हूं” राजनांदगांव थिएटर द्वारा।

➡️21 फरवरी को “नाचनी” एवं “नत्यांजलि” कथक केंद्र जबलपुर द्वारा।
“आप कौन चीज के डायरेक्टर हो जी” इप्टा भिलाई द्वारा।
➡️22 फरवरी को “जहर” एवं “नाट्यगंगा” छिंदवाड़ा द्वारा।
“रंग प्रसंग”श्री के.के. नायकर जबलपुर द्वारा किया जाना है।

इसका प्रदर्शन प्रतिदिन संध्या 7:00 बजे से बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में किया जाना है। इप्टा डोंगरगढ़ द्वारा आयोजन को सफल बनाने की अपील नाट्यप्रेमी जनता से की गई है।

विमल अग्रवाल संपादक✍

डी.जी.न्यूज़????डोंगरगढ़

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!