



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़-शासकीय सड़क एवं शासकीय भूमि पर अतिक्रमण का गंभीर आरोप।
????सीमांकन कराने एवं अतिक्रमण मुक्त कराने वार्डवासियों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन।
????डोंगरगढ़- वार्ड नं 3 टीकरापारा में शासकीय कर्मचारियों की मिलीभगत से स्कूल की भूमि खसरा क्रमांक 11 व शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 12 एवं खसरा क्रमांक 13 शासकीय सड़क को मिलाकर कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा जनहित के लिए आबंटित सभी भूमियों को अवैध कब्जा कर लिया गया है।
????शासकीय भूमि पर कब्जा का खुलासा तब हुआ जब पार्षद द्वारा जनहित में सामूहिक तौर पर एक बैठक बुलाकर सामुदायिक भवन हेतु विधायक निधि में 10 लाख 80000 रुपए आने की जानकारी देते हुए सर्वसुविधायुक्त शासकीय भूमि का चिन्हांकन करते हुए वार्डवासियों को जानकारी देने को कहा।
????वार्डवासियों द्वारा बैठक बुलाकर एकमत होकर शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 12 का चिन्हांकन किया गया तथा वार्ड पार्षद को चिन्हांकित भूमि खसरा क्रमांक 12 से अवगत कराया गया एवं जनहित में बनने वाले सामुदायिक भवन निर्माण हेतु पार्षद से प्रस्ताव का मांग वार्डवासियों द्वारा सामूहिक रूप से पार्षद निवास जाकर किया गया। इस बात की जानकारी अतिक्रमणकारियों को होते ही उन्होंने खसरा क्रमांक 13 खसरा क्रमांक 11 व खसरा क्रमांक 12 की सड़क एवं शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया तथा उक्त भूमि पर शासकीय जलाऊ एवं इमरती वृक्ष की शासन प्रशासन के बिना सूचना एवं एनओसी के वृक्षों की कटाई करते हुए वृक्षों की चोरी करके बेच दिया गया जब वार्डवासी वस्तु स्थिति को देखते हुए उक्त खसरा क्रमांक 12 की भूमि पर सामूहिक रूप से अवलोकन करने हेतु गए तो अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा वार्डवासियों का विरोध करते हुए सभी शासकीय भूमि शासकीय सड़क एवं उनसे लगी हुई उनकी निजी भूमि को अपना बताते हुए कुछ भूमि को दुलार सिन्हा बलदेव सिन्हा को विक्रय करने की बात कही गई एवं मौके पर बलदेव सिन्हा एवं दुलार सिन्हा को अतिक्रमण कारियों द्वारा बुलाया गया। जिसके बाद मोहल्ले वासियों एवं अतिक्रमणकारियों के मध्य जमकर वाद विवाद हुआ। जनहित में बनने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण पर विरोध एवं अवरोध उत्पन्न करने से नाराज वार्डवासियों ने शासन प्रशासन से मध्यस्थता की गुहार लगाते हुए उक्त भूमि का सीमांकन कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की माँग को लेकर कलेक्टर राजनांदगाँव एवं एसडीएम डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। वार्डवासियों के निवेदन आवेदन पर आज तक किसी प्रकार की कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है ना ही तहसीलदार पटवारी आर.आई द्वारा सीमांकन किया गया। वार्डवासियों के आवाहन पर तहसीलदार आरआई पटवारी सहित मौका का मुआयना करने पहुंचे एवं पाया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क एवं शासकीय भूमि पर फेंसिंग पोल एवं तार लगाकर अतिक्रमण किया गया है एवं नाली को पाटकर पानी निकासी के जगह को भी बंद कर दिया गया है तहसीलदार द्वारा अतिक्रमणकारियों से अवैध कब्जा हटाने को तत्काल मौखिक आदेश दिया गया मगर आज तक अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध कब्जा नहीं हटाया गया है।
????उक्त जानकारी देते हुए वार्ड के राहुल ओझा ने बताया कि विवाद की स्थिति अतिक्रमणकारियों एवं वार्डवासियों में बनी हुई है। बीते 20 दिनों से प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है जिसे लेकर प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ रहा है तथा शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस निष्ठुर व्यवहार से सभी वार्डवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश का माहौल है जिसे लेकर वार्डवासी बहुत ही जल्द जनआंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। यह आंदोलन टिकरापारा जन जागरूकता मंच वार्ड नंबर 3 के बैनर तले वार्ड वासियों द्वारा किया जाएगा।
विमल अग्रवाल✍संपादक
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़