राजनांदगाँव-10लाख रूपये की चोरी करने वाले यूपी के शातिर चोरों को पुलिस 24घंटे में एमपी से दबोच लाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों
थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव 27/02/2024

????सूने मकान में हुए 10 लाख की चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा।

????चोरी हुई रकम 5,63,000/रूपये व सोने चांदी के जेवरात कीमत करीबन 05 लाख रूपये बरामद।

????यूपी के बदायूँ जिले से स्वीफ्ट कार से आकर करते थे चोरी, घटना मे प्रयुक्त स्वीफ्ट कार क्रमांक DL9CAL4079 को पुलिस ने किया जप्त।

????गिरफ्तार आरोपी :- 01. राजा खान पिता सफदर खान उम्र 25 साल निवासी कबूलपुरा थाना कोतवाली जिला बदायूँ (उ0प्र0)
02. बिलाल खान उर्फ फिरोज खान पिता खिलाफत उर्फ लियाकत खान उम्र 24 साल निवासी मल्लूपुरा 224 नंबर थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर
03. शाहरूख खान पिता नन्हे खान उम्र 24 साल निवासी मोहल्ला सौदा सौथा के पास बदायूँ थाना कोतवाली (उ0प्र0)

????मामले का विवरण- प्रार्थी सुमित सेठिया पिता स्व0 उत्तम चंद सेठिया उम्र 40 साल निवासी महेन्द्र नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर में रिपोर्ट कराया कि दिनांक 25.02.2024 के प्रातः 04ः00 बजे इसके सूने मकान में अज्ञात चोर द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे नगदी रकम एवं सोने के आभूषण कीमत 9,50,000/रूपये चोरी हो गया है।
????बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन एवं विवेचना अधिकारी सउनि. डेजलाल माण्डले एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा व उनकी सायबर टीम राजनांदगांव के साथ विवेचना के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण एवं घटना स्थल के आप-पास लगे सीसीटीव्ही0 फुटेज को खंगाला गया। जिसमें तीन अज्ञात आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग का मारूती स्वीफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL9C होना पाये जाने से उक्त संदिग्ध वाहन के संबंध में जिले के समस्त टोल प्लाजा को चेक किया गया। उक्त वाहन को सीसीटीव्ही अवलोकन पर रायपुर, दुर्ग की तरफ से राजनांदगांव आना पाया गया। वरिष्ठ अधिकारीगणों के निर्देशन पर सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को नाकाबंदी हेतु सूचित कराया गया तथा अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु जिला दुर्ग के कुम्हारी एवं रायपुर व बिलासपुर के मध्य में लगे टोल प्लाजा में लगे सीसीटीव्ही0 कैमरा का अवलोकन करने पर आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार जिला कबीरधाम की तरफ जाने की जानकारी मिली थी। थाना बोड़ला जिला कबीरधाम के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा नाकेबंदी के दौरान मामले में आरोपी घटना में प्रयुक्त एक सिल्वर रंग की मारूती स्वीफ्ट कार क्रमांक DL9CAL4079 को छोड़कर, मामले में चोरी के सामान को साथ लेकर फरार हो गये थे।

????आरोपियों के वाहन नंबर के आधार पर कबीरधाम पुलिस की जानकारी के आधार पर तत्काल थाना बसंतपुर व सायबर की टीम गठित कर मण्डला, जबलपुर की ओर आरोपी के होने की अंदेशा पर जबलपुर जी0आर0पी0 को सूचना दी गई जो बताये गये संदेहियों के हुलिया के आधार पर जी0आर0पी जबलपुर द्वारा तीन संदेहियों को पकड़ा गया। राजनांदगांव पुलिस तत्काल मौके पर जबलपुर रेल्वे पहुँचकर संदेहियों की पहचान बसंतपुर थाना में चोरी के मामले में होना पाया गया।
????उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी थाना बसंतपुर सत्यनारायण देवांगन, निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा प्रभारी सायबर सेल, सउनि डेजलाल माण्डले, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, कमल किशोर यादव सायबर सेल से प्र0आर0 अनित शुक्ला, हेमंत साहू, अवध किशोर साहू, हरिश ठाकुर, दीपक जाटवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विमल अग्रवाल✍संपादक

डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
1
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!