



जय राम????जय जोहार साथियों
थाना छुरिया जिला राजनांदगांव(छ.ग.)
????नाबालिक पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले जाकर उससे देह व्यापार कराने वाली आरोपी महिला को थाना छुरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
????गिरफ्तार आरोपी- साधना उर्फ संध्या वैष्णव पति अनिल कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी विकास नगर वार्ड नंबर 12 नगर पंचायत बोदरी, चकरभांठा जिला बिलासपुर हाल मुकाम वार्ड नंबर 36 बाझीनपाली थाना जुटमील जिला रायगढ़ (छ0ग0)
????मामले का विवरण- प्रार्थी दिनांक 26/02/2024 को छुरिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पत्नी के साथ नागपुर में काम करता है अपनी बेटी को अपनी बहन के घर छोड़ा है जो दिनांक 04.02.2024 को घर से छुरिया बैंक जा रही हूं कहकर निकली थी जो आज तक वापस नहीं आयी है कोई व्यक्ति उसे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
????प्रार्थी एवं परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक नंबर से अपहृता इनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन बात नहीं हो पा रही है इतना कह रही है कि मैं रायगढ में हूं मुझे ये लोग जाने नहीं दे रहे है उससे आगे बात नहीं हो पाती है।
????मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखकर अपहृता की बरामदगी हेतु जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देशन एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना प्रभारी छुरिया अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में रायगढ़ में पुलिस टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम ने अपहृता को साधना वैष्णव नामक महिला निवासी वार्ड नंबर 36 बाझीनपाली थाना जुटमील जिला रायगढ के कब्जे से बरामद किया गया। पीड़िता से विधिवत पुछताछ करने पर बतायी कि संध्या वैष्णव उससे रायपुर में देह व्यपार करायी है व स्वयं भी देह व्यपार में संलिप्त थी। दिनांक 20.02.2024 को पीड़िता को अपने साथ लेकर रायगढ़ बाझीनपाली क्षेत्र में आकर एक किराये का मकान लेकर वहां भी स्वयं और पीड़िता से देह व्यपार कराना बतायी। आरोपी साधना उर्फ संध्या वैष्णव से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिसे गिरफ्तार कर दिनांक 28.02.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
????इसी दौरान पीड़िता के कथन अनुसार रायपुर का गोपी कोल पिता- कैलाश राम कोल उम्र 20वर्ष बहला फुसला कर दुष्कर्म किया है। छुरिया पुलिस द्वारा उक्त आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर दिनांक 29.02.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
????उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया अवनीश कुमार श्रीवास, सउनि सत्तुलाल कंवर, आर. 1445 आयुब एक्का, आर.1683 असवन वर्मा, आर.1432 द्वारिका कलारी, म.आर.379 नेहा बंजारे थाना डोंगरगढ़ का विशेष योगदान रहा।
विमल अग्रवाल✍संपादक
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़