राजनांदगांव–85+आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग 18और 19अप्रैल को।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

लोकसभा निर्वाचन 2024

????राजनांदगांव जिले में 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के लिए होम वोटिंग 18 एवं 19 अप्रैल को।

????भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनांदगांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में होम वोटिंग के लिए 17 मतदान दल का गठन किया है। गठित मतदान दलों द्वारा प्रारूप 12 घ में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने वाले 85+ आयु वर्ग एवं दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं के घर पर जाकर 18 एवं 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होम वोटिंग कराई जाएगी। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, माइक्रो ऑब्जर्वर, पुलिस कर्मी एवं वीडियोग्राफर होंगे। होम वोटिंग के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ के लिए 6 मतदान दल, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव के लिए 7 मतदान दल गठित किए गए है, वहीं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के लिए 2-2 मतदान दल गठित किए गए हैं।

????संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव में जिलेवार होम वोटिंग के लिए कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संजय अग्रवाल ने मतदान दल का गठन किया है।

????कबीरधाम जिले में 15, 16 एवं 18 अप्रैल 2024 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक गठित 10 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जा रही है।

????खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले में 18 एवंं 19 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 9 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जाएगी।

????मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौंकी जिले में 18 अप्रैल 2024 को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 2 मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग कराई जाएगी।

????होम वोटिंग के दौरान निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थी प्रत्येक दल के साथ मतदान कार्य का अवलोकन करने के लिए अभिकर्ता नियुक्त कर सकते हैं एवं होम वोटिंग के लिए पात्र मतदाताओं की सूची मतदान दल से प्राप्त कर सकते हैं।

विमल अग्रवाल

संपादक–डीजी न्यूज डोंगरगढ़

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!