



जय राम????जय जोहार साथियों
जिला राजनांदगांव 01/07/2024
????नीट इंस्टीट्यूट के वाहन में अवैध गांजा 8.390 किलो किमत 42,000 ₹ एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको वेन कीमत 4 लाख ₹, 02 आरोपी सहित कुल 4,42,000 ₹ का माल एवं वाहन जप्त।
????मुखबीर से मिली सूचना पर थाना बसंतपुर एवं साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गौरव पथ मार्ग पानीटंकी के पास घेराबंदी कर ईको वाहन क्रमांक सी.जी.-04-एन.एफ.-2720 को रोक कर तलाशी ली गई जिसमें आरोपी (1) आकाश निहाल पिता दर्पन निहाल, उम्र 32 साल एवं (2) जितेन्द्र सिंह राजपूत पिता श्याम सिंह राजपूत, उम्र 32 साल दोनों निवासी गुढ़ियारी रायपुर के कब्जे से 8.390 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत 42,000 ₹ एवं परिवहन में प्रयुक्त ईको वेन कीमत 4,00,000 ₹ कुल 4,42,000 ₹ का माल एवं वाहन दोनों आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल