



जय राम????जय जोहार साथियों
????डीजी न्यूज़ की खबर का असर… शराबी हेड मास्टर हुआ निलंबित।
????डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अरुण कुमार मंडावी की मनमानी और शिक्षा विभाग की लापरवाही को लेकर डीजी न्यूज़ ने 8 अगस्त को खबर का प्रसारण किया था।
????विदित रहे कि गोविंदपुर प्राथमिक शाला के हेड मास्टर अरुण मंडावी अक्सर ड्यूटी से नदारद रहते हैं और जब भी ड्यूटी में जाते हैं हमेशा शराब पीकर जाते हैं। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि इन्हीं हरकतों के कारण पूर्व में 2 बार सस्पेंड हो चुके हैं उसके बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ।
????मंडावी को ड्यूटी टाइम में शराब के नशे में घूमते देखे जाने पर डीजी न्यूज़ ने उनसे बात की तो उन्होंने स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश की झूठी बात कही लेकिन विद्यालय का दौरा करने पर पता चला कि मंडावी जी बिना सूचना दिए एक सप्ताह से गायब हैं और तो और विद्यालय के पॉक्सो बॉक्स में ना ही ताला लगा है और ना ही पोक्सो का रजिस्टर बनाया गया जो उनकी लापरवाही को दर्शाता है।
????इस संबंध में डीजी न्यूज़ ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी जिस पर उन्होंने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया था।
????जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने प्रधान पाठक मंडावी को छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचार का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में मंडावी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुरिया रहेगा जहां उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल