



जय राम????जय जोहार साथियों
????नाबालिक लड़की से स्कुल के अंदर छेड़खानी करना आरोपी को पड़ा महंगा।
????छेड़खानी के आरोपी को तत्काल किया गया गिरफ्तार।
????पड़ोसी गांव का ही निकला आरोपी।
????”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” सिर्फ नारा बनकर रह गया है वास्तविकता में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पूर्व ही बंगाल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या को देश अभी भुला नहीं है….अब स्कूल में भी बेटियां सुरक्षित नहीं।
????ताजा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना में दिनांक 02.10.2024 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट लिखवाया कि उसकी नाबालिक बेटी के साथ किसी बाहरी लड़के के द्वारा स्कूल के अंदर घुसकर छेड़खानी करने पर मना करने से आरोपी के द्वारा गाली गलौच कर जान से माने की धमकी दी।
????रिपोर्ट पर अप0धारा- 296 , 351(2),74 ,75 (1)(I) (II) ,333 BNS 8 पोक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
????विवेचना के दौरान घटना की जांचकर आरोपी की तलाश कर दिनांक 03.10.2024 को आरोपी भूपेन्द्र यदू पिता स्व0 संतोष यदु, उम्र– 23 साल, निवासी– ग्राम गोड़री, थाना डोंगरगांव को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर 04.10.24 को जेल भेजा गया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल