



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़ घुसेरा बेलगांव मार्ग पर तीन बाइक में भिड़ंत पांच लोग घायल।
????डोंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कल शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। ग्राम धूसेरा के पास तेज रफ्तार तीन बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचाया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
????विदित हो कि बेलगांव के समीप ग्राम कटली में शराब भट्टी होने और जगह जगह खुलेआम चखना दुकानों में बैठाकर शराब परोसने की वजह से बेलगांव–धूसेरा–डोंगरगढ़ मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 664