राजनांदगांव–फर्जी सीम मामले में डोंगरगढ़, छुरिया, गेंदाटोला से 5 आरोपी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????”मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत् साइबर सेल राजनांदगांव एवं गेंदाटोला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

????गैंदाटोला, छुरिया क्षेत्र से फर्जी मोबाईल सीम सायबर ठगों को पहुंचाये जाने का हुआ खुलासा।

????भारत के साथ साथ विदशों में जैसे (म्यांमार, कंबोडिया, लाओस एवं फिलिपिंस) में साइबर ठगी में ये फर्जी सीम का उपयोग किया जा रहा है।

????एक ग्राहक जब अपना सीम एक्टीवेट कराने जाता है तब ये आरोपी उनसे दो बार बायोमेट्रीक्स करवा कर बना लेते थे फर्जी सीम। इन फर्जी सीम से करोड़ों की हो रही है सायबर ठगी।

????फर्जी सीम मामले में गैंदाटोला, छुरिया एवं डोंगरगढ़ के कुल 05 आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से 57 नग सीम और 07 नग मोबाइल फोन जप्त।

????प्रिय ग्राहक आप अपना सीम एक्टीवेट कराते समय सतर्क रहें। सीम इश्यू करने के लिए एक बार पूरी प्रकिया करने के बाद ‘‘सीम एक्टीवेट नहीं हो रहा है फिर से पूरी प्रकिया करना होगा’’ कह कर (पी.ओ.एस.) के संचालक 02 सीम एक्टीवेट करा लेते हैं और ग्राहक को पता भी नहीं चलता। एक सीम ग्राहक को देते हैं और दूसरा सीम अपने पास चुपके से रख लेते हैं जिसे सायबर ठगों को ज्यादा मुनाफा लेकर बेच देते हैं।

????आरोपी:- (1) हेमंत डोंगरे पिता चन्द्रभान डोंगरे उम्र 25 साल निवासी सीताकसा थाना गैंदाटोला।
(2) प्रखर सिंह चौहान पिता सुरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 24 साल निवासी छुरियाडोंगरी थाना गैंदाटोला।
(3) तरण कुमार साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 22 साल निवासी जोशीलमती थाना गैंदाटोला।
(4) शेख सरफराज पिता स्व० शेख अज्जू उम्र 25 साल निवासी वार्ड नं0 19 डोगरगढ़ थाना डोंगरगढ़।
(5) कैलाश राम पडोती पिता पेमुलाल पड़ोती उम्र 20 साल निवासी गोपालपुर थाना छुरिया।

????राजनांदगांव जिले में ‘‘मिशन साइबर सुरक्षा’’ के तहत् लगातार विभिन्न सायबर अपराधों में संज्ञान लेकर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से फर्जी सीम संबंधित विषय में प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गैंदाटोला क्षेत्र में प्वाईंट आफ सेल (पी.ओ.एस.) कोड 7470700724 पोखन मोबाइल एड्रेस 112 गैंदाटोला छुरिया राजनांदगांव के द्वारा फर्जी सिम कार्ड आबंटित किया जा रहा है और इसका उपयोग सायबर अपराधों में भारत के साथ साथ विदशों में (जैसे म्यांमार, कंबोडिया, लाओस एवं फिलिपिंस) में भी किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में थाना प्रभारी गैंदाटोला एवं सायबर सेल की टीम को जल्द मामले की पतासाजी हेतु कहा गया। सायबर सेल की टीम द्वारा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त मोबाईल नम्बरों एवं जहां से ये सीम आबंटित किये गये थे ऐसे प्वाईंट आफ सेल की खोजबीन की गई और थाना गैंदाटोला में अपराध क्रमांक 14/2025 धारा 318(4),61 (2), बीएनएस एवं 66(सी) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध करवाया गया। पतासाजी के दौरान प्वाईंट आफ सेल संचालक, एजेन्ट तथा फर्जी सीम को आरोपियों तक पहुंचाने वालों की खोजबीन की गई तब कुल 57 मोबाईल सीम नंबरों को फर्जी तरीके से जारी करने की जानकारी प्राप्त होने पर प्रारंभिक तौर पर मोबाईल नंबर 918982217676, 919039139384 के पंजीकृत ग्राहक क्रमशः कैलाश चन्द्र पिता परदेशी राम निवासी चिरचारीकला व तुकेश्वर पिता ओमप्रकाश निवासी सीताकसा से पुछताछ कर कथन लिया गया जिन्होंने बताया कि ऐयरटेल मोबाईल सीम विक्रेता सीताकसा निवासी हेमंत डोंगरे के द्वारा उनके निवास स्थान गांव आकर करीब 06-07 माह पूर्व सीम बेचने के बहाने उनके नाम पता आधार व फोटो (व्यक्तिगत दस्तावेज) के आधार पर अतिरिक्त सीम धोखाधड़ीपूर्वक जारी कर उसके दुरूपयोग करने के नीयत से अपने पास रख लिया था। प्राप्त तथ्यों के आधार पर (पी.ओ.एस.) कोड 7470700724 पोखन मोबाईल संचालक हेमंत डोंगरे निवासी सीताकसा थाना गेंदाटोला जिला राजनांदगांव के विरूध्द वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त पत्र व संलग्न सूचि एवं कुल 57 मोबाईल सीम नंबरों का एस.डी.आर. प्राप्त कर अनावेदक का कृत्य धारा 318(4), 61(2) बीएनएस एवं 66 (सी) आई टी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी हेमंत डोंगरे को थाना लाकर पुछताछ पर अपने सहयोगियों का नाम बताया गया जिसके आधार पर अन्य आरोपियों प्रखर सिंह चौहान, शेख सरफराज, कैलाश राम, तरण कुमार साहू को पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपियों ने फर्जी सीम बेचना कबुल किया है। तब पता चला कि ऐसे ग्राहक जब नया सीम लेने या अपना सीम पोर्ट कराने सीम दुकान अर्थात प्वाईंट आफ सेलर एजेन्ट के पास जाते हैं तब वे उस ग्राहक से सभी दस्तावेज लेने के बाद एक बार बायोमेट्रिक व फार्म भरने की पूरी प्रकिया करने के बाद ग्राहक से कहते है कि ‘‘सीम एक्टीवेट नहीं हो रहा है फिर से पूरी प्रकिया दोहराना होगा’’ कह कर 02 सीम एक्टीवेट करा लेते हैं, ये प्वाईंट आफ सेल संचालक की सातीर चाल ग्राहक को पता भी नहीं चलता और संचालक/दुकानदार द्वारा एक सीम ग्राहक को दे देते है और दूसरा सीम अपने पास चुपके से रख लेते हैं जिसे सायबर ठगों को ज्यादा मुनाफा लेकर बेच देते हैं, जिस सीम का उपयोग सायबर ठगों द्वारा भारत में और विदेश में बैठकर लोगों को सायबर ठगी का शिकार बनाने में करते हैं। आरोपियों के कब्जे से 57 नग फर्जी सिम और 07 नग मोबाइल बरामद किया गया, मामले में पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को आज दिनांक 23.02.2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर नयायालय पेश किया गया है।

????आवश्यक सूचना:-
संचार साथी ऐप भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications – DoT) द्वारा विकसित एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो मोबाइल यूजर्स को सीम कार्ड फ्रॉड, मोबाइल चोरी और अनाधिकृत सीम कार्ड एक्टिवेशन से बचाने के लिए बनाया गया है।
संचार साथी एप्प में Know mobile connections in your name में जाकर देखने पर आपके नाम से जारी किये हुये सीम की जानकारी मिल जाती है ऐसे मोबाइल नंबर जिसकी जानकारी आपको नहीं है तो वहां पर रिपोर्ट कर सकते है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!