



जय राम????जय जोहार साथियों
????नर्सिंग होम एक्ट की टीम द्वारा क्लीनिक एवं दवाखाना में दस्तावेजों की जांच की गई।
????राजनांदगांव– कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नर्सिंग होम एक्ट की टीम द्वारा शहर में संचालित गैर लाईसेंस क्लीनिक एवं दवाखाना में पहुंचकर आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। टीम द्वारा नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं करने पर क्लीनिक एवं दवाखाना बंद करने की चेतावनी दी गई। टीम द्वारा नया बस स्टैण्ड स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी क्लीनिक, बजरंगपुर-नवागांव स्थित राजेश लारिया, मोतीपुर स्थित मां परमेश्वरी दवाखाना- एलसी देवांगन एवं बसंतपुर स्थित शर्मा क्लीनिक- शैलेष शर्मा, आस्था क्लीनिक- चन्द्रेश साहू, आर्शीवाद डेंटल क्लीनिक – डॉ. केयूरा जैन, होम्योपैथिक क्लीनिक- डॉ. विशाल गंगवानी की जांच की गई। जांच टीम द्वारा संबंधितों को आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने नोटिस दी गई है एवं वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर छत्तीसगढ़ नर्सिंग होम एक्ट के तहत क्लीनिक व दवाखाना बंद करने की कार्रवाई की जाएगी।
????विदित रहे कि ग्रामीण अंचल में भी बड़ी संख्या में अवैध क्लिनिक, मेडिकल, झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा आम आदमी के जीवन से खिलवाड़ करते हुए मोटी कमाई की जा रही है। कई झोलाछाप डॉक्टर बिना क्लिनिक के ही घूम घूम कर लोगों के घरों में जाकर ईलाज करते देखे जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत एक डॉक्टर ने मीडिया से चर्चा में बताया कि मेडिकल प्रैक्टिस के बदले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सालाना घूस देना पड़ता है, तभी निडर होकर काम कर रहे हैं।
????ऐसे में अब देखना यह है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग और नर्सिंग होम एक्ट की टीम की नजर कब पड़ेगी, या एक दो कार्यवाही कर सिर्फ खानापूर्ति की जाएगी।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल