आईटीबीपी–40 वीं वाहिनी द्वारा दो दिवसीय सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत वनांचल में मेडिकल कैंप, बच्चों को सायकल एवं दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल वितरण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????वनांचल में आई०टी०बी०पी० का दो दिवसीय सिविक एक्शन प्रोग्राम संपन्न।

????दिनांक 7 एवं 8 मार्च को “अ” समवाय सी०ओ०बी० 40 वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा अनंत नारायण दत्ता कमांडेंट 40 वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ अनुराधा दुवालीकर एस०एम०ओ० 40 वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल द्वारा गांव समुन्द्रपानी, निज़ामुड़ी एवं खामी की स्थानीय जनता को मेडिकल संबंधी सुविधा प्रदान की गई एवं सामान्य दवाओं का वितरण किया गया साथ ही डॉ दुवालीकर द्वारा ग्रामीणों को अपने स्वयं की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान देने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।

 

????दिनांक 8 मार्च को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जवानों ने ग्राम नवागांव ,काशीबेहरा एवं मरकाटोला में स्कूल जाने वाले बालक बालिकाओं को सायकल एवं दिव्यांगजनों को ट्राइसिकल वितरण किया गया। इस अवसर पर बकरकट्टा सी०ओ०बी० कमांडर अगस्टिन वाॅ, असिस्टेंट कमांडेंट 40 वीं वाहिनी भा०ति०सी०पुलिस बल नि०/जी०डीo सचिन बिष्ट के साथ ग्राम काशीबेहरा मरकाटोला के सरपंच प्रीतम, ग्राम नवागांव के सरपंच गौतम एवं बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!