



जय राम????जय जोहार साथियों
????अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ओडिसा सरकार ने ग्राम खैरझिटी की 61 वर्षीय महिला दमयंती सोनी को किया सम्मानित।
????उल्लेखनीय है कि “जेसीबी वाली दीदी बनी रोल मॉडल” शीर्षक के साथ डीजी न्यूज़ ने 61 वर्षीय दमयंती सोनी की उपलब्धियों पर 10 फरवरी 2024 को भी खबर का प्रसारण किया था।
????राजनांदगांव- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ओडिसा सरकार ने राजनांदगांव जिले की ग्राम खैरझिटी की 61 वर्षीय महिला दमयंती सोनी को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार ओडिसा में आयोजित माईनिंग एक्सपो कार्यक्रम में दमयंती सोनी शामिल हुई। दमयंती सोनी ने जेसीबी मशीन, चेन माउंटेन एवं अन्य भारी मशीनों को चलाकर अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऑपरेटर होने के कारण माईनिंग कंपनीयों ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि दमयंती सोनी दिसम्बर माह में ग्रेटर नोएडा और जनवरी में चले भारत मोबिलीटी एक्सपो दिल्ली एनसीआर में भी बड़ी मशीनों को चलाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। वे एक उम्रदराज महिला होने के बाद भी अपनी मेहनत और हिम्मत का परिचय देकर अपने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रही हैं।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल