



जय राम????जय जोहार साथियों
????दिनांक – 17.03.2025 को `अ` समवाय सीओबी 40 वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा अनंत नरायण दत्ता, कमांडेंट 40वीं भारत- तिब्बत सीमा पुलिस बल के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मौके पर `अ` समवाय भारत- तिब्बत सीमा पुलिस बल बकरकट्टा के जवानों ने स्थानीय गांव लमरा में गरीब बुजुर्ग, महिला एवं युवाओं को कम्बल, साड़ी, तौलिया एवं लुंगी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बकरकट्टा सीओबी कमांडर- अगस्टीन बा, असिस्टेंट कमांडेंट,40 वीं वाहिनी भा० ति० सी० पु बल ,नि०/जी०डी सचिन बिष्ट के साथ गांव -लमरा ,सरपंच- भरत और सभी गांववासी भी उपस्थित थे।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 98