



जय राम????जय जोहार साथियों
????राजनांदगांव– शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजनांदगांव में 5 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से मेराकी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड (अडानी सोलर) और अदानी न्यू इंडस्ट्री (अडानी विंड) मुंद्रा कच्छ गुजरात के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से वर्ष 2019 से 2024 तक आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 28 वर्ष के केवल पुरूष उम्मीदवार अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण पत्र 10वीं, आईटीआई, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित सम्मिलित हो सकते है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 195