



जय राम????जय जोहार साथियों
????चंद्रगिरी में प्रथम आचार्य पदारोहण दिवस मनाया जायेगा।
????108 आचार्य श्री समयसागर महाराज जी का प्रथम आचार्य पदारोहण दिवस 5 अप्रैल 2025 को श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी अतिशय महातीर्थ क्षेत्र में 105 आर्यिका श्री आदर्शमति माता जी ससंघ एवं 105 आर्यिका श्री अपूर्वमति माता जी ससंघ के सानिध्य में मनाया जायेगा। प्रातः 7 बजे भगवान का अभिषेक, शांतिधारा एवं शांति विधान होगा। प्रातः 9 बजे से संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी कि नित्य पूजा समाधी स्थली में होगी। दोपहर 2 बजे से विद्या गुरु समय गुरु कि विशेष संगीतमय पूजा होगी तत्पश्चात दोपहर 3 बजे से वन्दनीय आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी ट्रस्ट समिति ने उक्त कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने सभी साधर्मियों से अपील कि है एवं सभी साधर्मियों के भोजन कि भी व्यवस्था क्षेत्र पर कि गयी है, उक्त जानकारी श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सेठ सिंघई श्री किशोर जैन के द्वारा दी गयी है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
सम्पादक–विमल अग्रवाल