राजनांदगांव–महाराष्ट्र निर्मित अवैध संतरी के साथ युवक गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????40 पाव महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संतरा जप्त।

????राजनांदगांव– कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं कोचियों, सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई करते हुए थाना छुरिया अंतर्गत ग्राम भोलापुर में सचिन कुमार साहू के रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर 40 पाव (कुल 7.200 बल्क लीटर) महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब संतरा जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय अजमांनतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। इसी तरह अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल-ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला राजकुमार कुर्रे, आबकारी मुख्य आरक्षक निजाम शाह, मनीष रजक, अनिल सिन्हा शामिल थे।

????सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा से नजदीक के गांव गेंदाटोला, आलीवारा, खपराभाठ, गहिराभेड़ी, जोशिलमती, बेलरगोंदी, पदगुड़ा, बादराटोला, छुरिया, भोलापुर, रियाटोला, मगरधोखरा जैसे दर्जनों गांव हैं जहां आज भी महाराष्ट्र निर्मित संतरी की अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी है।

????अभी डोंगरगढ़ में मध्यप्रदेश निर्मित लाखों रूपए की अवैध शराब का जखीरा मिलने से प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी जिसका मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ और अब ये ग्राम भोलापुर से महाराष्ट्र की अवैध शराब संतरी का मामला सामने आ गया।

????ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कारण है कि जिन क्षेत्रों में नई शराब भट्ठियां खोली गई वहां एवं आसपास के गांव में भी अन्य राज्यों की मदिरा धड़ल्ले से बिकती रही है? क्यों सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चौंकी या गस्त बढ़ाई नहीं जाती? स्टॉफ की कमी से जूझ रहे आबकारी विभाग में नई भर्तियां कर लचर व्यवस्था को दुरुस्त क्यों नहीं किया जाता? कब तक छत्तीसगढ़ सरकार को भारी भरकम राजस्व की हानि होती रहेगी?

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

सम्पादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!