



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर में HSRP नंबर प्लेट बनवाने विशेष शिविर का आयोजन।
🔴डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ में व्यापारी संगठन छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स &इंडस्ट्रीज एवं मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजनांदगांव जिले के परिवहन विभाग के विशेष सहयोग से एच.एस.आर.पी नंबर प्लेट लगाने के लिये नीचे मां बमलेश्वरी मंदिर परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।विदित हो कि शासन के नये आदेश के तहत 1अप्रेल 2019से पूर्व के पंजीकृत सभी वाहनों के लिये हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है, नहीं लगाने की स्थिति में लम्बे जुर्माने का प्रावधान है।
🔴परिवहन विभाग द्वारा इस शिविर में मोटर सायकल हेतू 484रूपये एवं कार के लिये 774रूपये शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के जमा किये जाने पर नंबर प्लेट का ऑर्डर किया जावेगा।
🔴शिविर दिनांक 06/08/2025 बुधवार, स्थान- नीचे मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर, समय- 10.30 से। आवश्यक दस्तावेज- गाड़ी की आर.सी बुक, आधार कार्ड एवं जिसमें ओ.टी.पी आयेगा वो मोबाइल लेकर आएं।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल