डोंगरगढ़–नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के लिए आईटीबीपी का सिविक एक्शन कैंप।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????40 वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल में सिविक एक्शन कैंप (कैप) का आयोजन।


????दिनांक 19.04.2025 को तेजभान सिंह कमांडेंट 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के निर्देशन में सी ओ बी (बकरकट्टा, बगारझोला, कन्हारगांव एवं मलैदा) के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित सी ओ बी बकरकट्टा के अंतर्गत ग्रामों सरोढी, टटीढार, संजारी, निज़ामदीह, खामी, समुन्दपानी, नवागांव एवं बसंतपुर सी ओ बी बगारझोला के अंतर्गत ग्रामों बगारझोला, भटली, गताभारी, एवं झीलमिली सी ओ बी कन्हारगांव के अन्तर्गत ग्राम खुर्शीपार एवं सी ओ बी मलैदा के अंतर्गत मलैदा में सिविक एक्शन प्रोग्राम (सी ए पी) का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों को रेडियो का वितरण किया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासी के गरीब परिवारों को रेडियों वितरण के साथ ही ग्रामवासीयों एवं बच्चों के लिए टॉफी, बिस्कुट एवं जलपान की व्यवस्था की गई। तेजभान सिंह कमांडेंट द्वारा बताया गया कि धुर नक्सल क्षेत्र के ग्रामवासियों में आत्मविश्वास एवं उनके सशक्तिकरण हेतु भारत सरकार की तरफ से 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामवासियों में सैन्य बल के प्रति एक विशेष अनुभूति एवं आनंद का भाव दिखाई देता है। सिविक एक्शन प्रोग्राम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शान्ति स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है। स्थानीय समुदायों के साथ घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देकर और उनकी तत्काल जरूरतों को ध्यान में रखकर सतत् विकास और प्रगति के अनुकूल वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है और हम लोग भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इस अवसर पर सभी संबंधित गांवों के सरपंच, पंच तथा आईटीबीपी के ज्योति प्रकाश उप कमांडेंट, श्रीनिवास सहायक कमांडेंट, श्री आगस्टिन बा सहायता कमांडेंट, निरीक्षक प्रवीण कुमार एवं निरीक्षक हेमन्त तिवारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!