राजनांदगांव- प्राथमिक शाला को लेकर जिला शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष का बड़ा बयान।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????प्राथमिक शाला में कक्षावार शिक्षक की व्यवस्था करे सरकार।

????शासन द्वारा अभी युक्तियुक्तकरण का सरक्युलर निकाला गया है उसमें कुछ सुधार किया जाए तो शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आ सकती है। राजनांदगांव जिले के शालेय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पहले पदोन्नति हो फिर हर प्राइमरी स्कूल में 3 से 5 शिक्षक अनिवार्य हो। सबसे ज्यादा काम जमीनी स्तर में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को करना पड़ता है।
जब बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता की बात करते हैं तो एक विचारणीय प्रश्न आता है प्राथमिक शाला में 5 कक्षाएं जिसमें 1 या 2 शिक्षक हैं तो कहाँ से साक्षरता आएगी! वहीं मिडिल या हाईस्कूल में विषय के अनुरूप शिक्षक चाहिए होता है। तो कम से कम प्राइमरी स्कूलों में विषय के अनुरूप नहीं तो कक्षा के अनुसार तो शिक्षक होना चाहिए तभी तो प्राइमरी स्कूल वाले मिडिल या हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में दक्ष बच्चे भेजेंगे, नहीं तो मिडिल स्कूल या हायर सेकेण्डरी वाले बोलते रहेंगे कि जो प्राइमरी स्कूल से बच्चे आये हैं उन्हें नाम लिखना नहीं आता! सोचिए प्राइमरी स्कूल में 5 कक्षा 1 या 3 शिक्षक विषय अनुसार तो छोड़िए कक्षा के अनुसार शिक्षक नहीं और गुणवत्ता चाहेंगे तो कहां से आएगी?
शर्मा ने कहा कि शासन व संगठन को चाहिए कि प्रथम प्राइमरी स्कूल में कम से कम कक्षावार शिक्षक की व्यवस्था करें, तभी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आगे की कक्षाओं के लिए बच्चे तैयार हो पाएंगे।
अधिकतर लोग उच्च कक्षाओं में विषय के अनुरूप शिक्षक हों सोचते हैं या चाहते हैं लेकिन प्राथमिक स्कूल में विषय नहीं तो प्रत्येक कक्षा के लिए 1 शिक्षक चाहिए ये क्यों नही सोचते?
भले ही उच्च कक्षाओं में शिक्षक कम हो लेकिन बुनियादी साक्षरता चाहते हो तो प्राइमरी स्कूल के लिए प्रत्येक कक्षा के अलग अलग शिक्षक की नियुक्ति हो नहीं तो प्राइमरी स्कूल को सिर्फ़ दार-भात वाले स्कूल माना जाए।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!