



जय राम????जय जोहार साथियों
????पश्चिम बंगाल व जम्मू कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में ग्रामीण क्षेत्रों में भी आक्रोश।
????डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम चिद्दो के समस्त ग्रामवासी व युवा समिति के तत्वाधान में पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की निर्मम हत्या, लूटपाट, आगजनी के विरोध में कल दिनांक 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शव यात्रा निकाली गई। वहीं जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे हिन्दुओं का धर्म पूछकर निर्मम हत्या के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका गया।
सर्व हिन्दू समाज के द्वारा ग्राम चिद्दो स्थित राम मंदिर से ममता बैनर्जी और पाकिस्तान के खिलाफ नारे बाजी करते हुए बाईक रैली ग्राम फकीरटोला, डुमराटोला, अंडी, सोरीटोला, पनियाजोब, बरनाराकला, खरखाटोला होते हुए वापस चिद्दो में पुतला दहन के साथ समाप्त हुई। रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों से युवाओं ने अपने आक्रोश को व्यक्त किया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल