डोंगरगढ़- आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ ने फिर छुआ एक बार आसमान।

????डोंगरगढ़- प्रतिभास्थली में अध्यनरत छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से एक बार फिर बहुत ही अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की और इस सफलता का संपूर्ण श्रेय उन शिक्षिकाओं को दिया जो बाल ब्रम्हचर्य व्रत को धारण करके उन्हें ज्ञान एवं शिक्षा प्रदान कर रही हैं। छात्राओं का परीक्षा परिणाम कुछ इस प्रकार रहा-

कक्षा 10वीं में अक्षांशी 96.6%, ऋषिता 94.2%,दृष्टि
94% एवं
कक्षा 12वीं में आयुषी 93.8%, अनुप्रेक्षा 92% के साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी को डोंगरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे ने बधाई दी।

????आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ डोंगरगढ़ में संचालित हो रहा है जहां वर्तमान में प्रवेश अभी प्रारंभ है प्रवेश की प्रक्रिया कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक है। यह विद्यालय गुरुकुल पद्धति पर आधारित भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों को जीवित रखने का अनुकरणीय प्रयास कर रहा है। यहां शिक्षा के साथ संस्कारों की नींव को सुदृढ़ बनाने का कार्य बाल ब्रह्मचारिणी शिक्षिकाओं के द्वारा किया जाता है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!