राजनांदगांव- युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षक करेंगे चरणबद्ध आंदोलन, 16 से 30 जून काली पट्टी बांधकर जाएंगे स्कूल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्तकरण के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की।

????राजनांदगांव- सेटअप से छेड़छाड़ कर 46 हजार से अधिक पदों की कटौती करने, युक्तियुक्त करण से आक्रोशित शिक्षक सांझा मंच ने आंदोलन को विस्तार करने का निर्णय लिया है। प्रदेश, जिला व संभाग स्तर पर आयोजित आंदोलन के बाद मंच की 14 जून को आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय कर आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को प्रदेश स्तरीय विशाल आंदोलन करने का एलान किया है।
शिक्षक सांझा मंच के सभी संचालकगण एकमतेन निर्णय लेकर प्रदेश के शिक्षक साथियों से सम्मिलित होने का आव्हान किया :-
????कार्यक्रम की रूपरेखा –
01) काली पट्टी लगाकर 16 जून से 30 जून तक विरोध करेंगे।
02) साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेशभर के सभी आम शिक्षक शिक्षिकाएं 16 जून से 20 जून तक पालकों से संपर्क कर, युक्तियुक्तकरण के विसंगतियों तथा सेटअप में शिक्षक के पदों में कटौती की जानकारी देकर समर्थन प्राप्त करना।
03) युक्तियुक्तकरण में प्रभावित व पीड़ित शिक्षक डीपीआई एवं शिक्षा सचिव मंत्रालय के नाम स्वतः उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे तथा उसकी एक प्रति शिक्षक साझा मंच के ब्लॉक / जिला/ संभाग/ प्रदेश संचालक को देंगे।
04) युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 20 जून को भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम डाक के माध्यम से आवेदन भेजेंगे।
05) शिक्षक साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 30 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम मांग पत्र भेजेंगे।
06) शिक्षक साझा मंच द्वारा डीपीआई एवं शिक्षा सचिव को विसंगतियों का ज्ञापन दिया जाएगा।
07) राज्य के 146 ब्लॉक मुख्यालय में 1 जुलाई 2025 को शाला बहिष्कार कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।
08) आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को बड़ा प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जाएगा।
द्वारा – वीरेंद्र दुबे ,मनीष मिश्रा, केदार जैन, संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी,
जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरे, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे, अनिल कुमार टोप्पो, प्रदेश संचालक मंडल शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़। उक्त जानकारी सुशील शर्मा उपाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ राजनांदगांव द्वारा दी गई।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!