



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷डोंगरगढ़ पुलिस की लगातार सख्त कार्यवाही
🔷शहर में अपराधों के रोकथाम हेतु की जा रही है लगातार कार्यवाही।
🔷शहर में शांतिभंग होने की अंदेशा पर 02 व्यक्ति के विरूद्ध की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
🔴डोंगरगढ़- थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा थाना क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं शहर में शांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। आज दिनांक 11.07.2025 को शहर में शांति भंग करने वाले 02 व्यक्ति के विरूद्ध संज्ञेय अपराध घटित होने की अंदेशा पर धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
प्रतिबंधित किये गये अनावेदक-
01. राजेश साहू पिता लल्लू राम साहू उम्र- 38 साल निवासी ठेठवार पारा डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव
02. यशराज ठाकुर पिता त्रिभुवन ठाकुर उम्र- 21 साल निवासी ग्राम बेलगांव थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल