



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷03 वर्ष पुराना हत्या के मामला का हुआ खुलासा
🔷भाई-भाई में मन मुटाव दुश्मनी बना हत्या का कारण, हंसिया से मारकर उतारा था मौत के घाट।
🔴बागनदी- दिनांक 10.12.2022 को मोबाईल से सूचना मिली कि ग्राम चारभाठा से कोहलाकसा जाने का मार्ग ग्राम फत्तेगंज जंगल के सुखा नाला में किसी अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है, सूचना पर थाना बागनदी स्टाफ मौके पर सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 25/2022 धारा 174 जाफौ. कायम कर शव पंचनामा कर घटनास्थल से अज्ञात व्यक्ति के शव की जली हुई हड्डी अधजला पैर का जांघ व अधजला कंबल का टुकड़ा, कपड़ा, बाल, बिजली का वायर मिला जिसे मेडीकल कॉलेज अस्पाताल राजनांदगांव में पीएम कराने भेजा गया था। पीएम कर्ता डॉ.द्वारा पीएम कर रिपोर्ट में उक्त अज्ञात मृतक का उम्र 25-35 साल के मध्य का पुरूष होना, जिसकी मृत्यु घटना दिनांक से 07 दिन पूर्व हत्या कर उसके शव को बाद में जलाना लेख किये है। संपूर्ण मर्ग जांच के दौरान अज्ञात मृतक पुरूष की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या कर शव की पहचान एवं साक्ष्य छुपाने की नियत से जलाये जाने व अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 04/23 धारा 302, 201 भादवि. का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात शव का पतासाजी दौरान पता चला कि ग्राम फत्तेगंज निवासी महेन्द्र कपूर पारधी घर से कुछ दिनो पूर्व नहीं होना पाया जाने से उसकी वास्तविक पहचान हेतु उसके माता-पिता का डीएनए टेस्ट कराया गया डीएनए रिपोर्ट में अज्ञात मृतक का शव महेन्द्र कपूर पारधी निवासी फत्तेगंज का होना पाया गया। थाना बागनदी प्रभारी विजय मिश्रा के नेतृत्व में विवेचना दौरान संदेही अनिल पारधी एवं कांति पारधी को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में स्पष्ट पुष्टि हेतु नार्को टेस्ट/परीक्षण कराये जाने के संबंध में सहमति लेने पर सहमति नहीं दे रहे थे। दिनांक 13.07.2025 को आरोपी अनिल पारधी से सघन पूछताछ करने पर बताया कि घटना में शामिल होने के कारण नार्को टेस्ट नहीं कराना चाहता एवं जुर्म स्वीकार करते हुये मेमोरेण्डम कथन दिये हैं कि मृतक महेन्द्र कपूर पारधी आये दिन शराब पीकर आरोपी, उसकी पत्नि, मां-बाप को गाली गलौज कर अतलंगी (हुड़दंग) करते रहता था एवं पूर्व में इसी बात को लेकर वाद विवाद एवं लड़ाई-झगड़ा हुआ था जिससे मन मुटाव एवं दुश्मनी बनी हुई थी। वर्ष 2022 दिसंबर माह के शुरूवात में रात को अनिल पारधी जब सो रहा था तो महेन्द्र कपूर शराब पीकर इसके झोपड़ी में घुसकर दुश्मनीवश इसे मारने को किया जिस पर अनिल पारधी की पत्नि ने बीच बचाव करने लगी तो उसे मारने के लिए उतारू हो गया तब महेन्द्र के गले को पकड कर धक्का देते बाहर निकाला और उसके झोपडी में ले जाकर उसके खाट में पटक दिया महेन्द्र कपूर अपने पास में पडे छिन्द काटने के हसिया को उठाकर अनिल पारधी को मारने किया जिसे उससे छिनकर दुश्मनी व गुस्से के कारण उसके सिर एवं गले में दो तीन बार मारा तो महेन्द्र कपुर लहु लुहान हो गया जमीन में उसका खून बहने लगा नीचे जमीन पर गिर गया मौके पर ही मर गया। मृतक के शव को अपनी पत्नि कांति पारधी के साथ मिलकर मोटर सायकल से फत्तेगंज सुखा नाला के पास ले जाकर फेक दिये थे जिसे 2-3 दिन बाद जाकर शव के पहचान छिपाने हेतु बुरी तरह से जला दिये थे। आरोपियों के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त हंसिया जप्त किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा, सउनि विनोद वर्मा, आरक्षक, भुपेन्द्र तुमरेकी, दीपक साहू, विक्रम चन्द्रवंशी, का कार्य विशेष सराहनीय रहा।
आरोपी
01. अनिल पारधी पिता फगवा पारधी उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम देवरी, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर हाल पता ग्राम सड़क बंजारी ओपी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
02. कांति पारधी उर्फ कांति पवार पति अनिल पारधी उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर हाल पता ग्राम सड़क बंजारी ओपी चिचोला थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल