



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷बार बार विद्युत कटौती के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद ने ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी दी।
🔴छुरिया सब डिवीजन के शिकारी माहका फीडर में बार बार अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण, किसान, व्यापारी, सभी त्रस्त हैं। छुरिया विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए छुरिया जेई लाखन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा एवं समस्या का समाधान नहीं होने पर विद्युत विभाग का घेराव करने की चेतावनी दी।
उक्त मामले में डीजी न्यूज़ ने जेई लाखन सिंह ठाकुर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि शिकारी माहका फीडर में सेग्रीगेशन का कार्य चल रहा है जिसके कारण 17 गांव प्रभावित है। उन्होंने शीघ्र ही समस्या का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल
Post Views: 401