डोंगरगढ़- शराब के नशे में चाकूबाजी करने वाला भेजा गया जेल।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷चाकू से प्राण घातक हमला करने वाला आरोपी डोेंगरगढ़ पुलिस के गिरफ्त में


🔷शराब के नशे में धुत आरोपी पुराना बस स्टैण्ड मजहर ऑटो पार्टस के पास कर रहा था गाली-गलौज
🔷पीड़ित द्वारा गाली-गलौज करने से मना करने पर किया चाकू से जानलेवा हमला।
🔷आरोपी द्वारा पीड़ित के गला एवं पेट में वार कर पहूंचाया गंभीर चोंट।
🔷पीड़ित की हालत गंभीर मेकाहारा अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती।
🔷आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में मारपीट जैसे अन्य कई मामले दर्ज।

🔴डोंगरगढ़- दिनांक- 06.08.2025 की शाम करीब 04ः00 बजे प्रार्थी+पीड़ित पाले खान पिता स्व. मरहूम खान उम्र करीबन 40 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड डोंगरगढ़, पुराना बस स्टैण्ड मजहर आटो दुकान डोंगरगढ़ के सामने खड़ा था वहीं पर सलीम खान पिता मरहुम बसीर खान शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था जिसे पीड़ित पाले खान द्वारा गाली देने से मना किया तो आरोपी पीड़ित पाले खान को तु कौन होता है रे, मुझे रोकने वाला बड़ा दादा बनता है कहकर, माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये, हत्या करने की नियत से अपने पास रखे चाकू से पीड़ित पाले खान के पेट और गले में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा- 296, 351(2), 109 बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण के विवेचना एवं फरार आरोपी की तलाश हेतु थाना डोंगरगढ़ द्वारा टीम गठित कर आरोपी सलीम खान पिता स्व. बसीर खान निवासी डोंगरगढ़ की तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी घटना बाद घटना में प्रयुक्त चाकू को भागते समय मजहर ऑटो के पीछे नाली के पास फेंक दिया था जिसे पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं आरोपी को दिनांक- 08.08.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया है।

आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में मारपीट जैसे विभिन्न धाराओं का अपराध पंजीबद्ध दर्ज होना एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज होना पाया गया है। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी निम्न अपराध पंजीबद्ध है-

01. अप0क्र0- 114/2002 धारा- 341, 294, 323, 506 भादवि0
02. अप0क्र0- 162/2003 धारा- 294, 506 भादवि0
03. अप0क्र0- 153/2012 धारा- 294, 506, 323 भादवि0
04. अप0क्र0- 227/2011 धारा- 294, 323, 506 भादवि0
05. अप0क्र0- 310/2021 धारा- 294, 323, 506 भादवि0
06. अप0क्र0- 59/2022 धारा- 294, 323, 506, 34 भादवि0

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल

3
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!