डोंगरगढ़- पेंशनधारियों ने अनाथ बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कुराहट।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा अनाथ छात्र छात्राओं को स्कूल बैग व कॉपी वितरण।

🔴डोंगरगढ़- में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी द्वारा पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा डोंगरगढ़ के बैनर तले एक पुनित कार्य किया गया।

शहर के प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उन बच्चों का सर्वे करवाया गया जिनके माता पिता दोनों का निधन हो चुका है। सर्वे में 100 बच्चों का चिन्हांकन किया गया जिन्हें पेंशनरों द्वारा अपनी पेंशन की राशि से स्कूल बैग, कॉपी एवं अन्य सामग्री का वितरण शासकीय कन्या शाला डोंगरगढ़ में आयोजित समारोह में किया गया। पेंशनरों की इस पहल से प्रभावित होकर ब्लॉक समन्वयक इनायत अली एवं सुजाता साहू द्वारा 100 नग कॉपी वितरण किया गया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरचा मैडम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनरों ने माता पिता विहीन बच्चों के चेहरे पर खुशियां बिखेरकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया।
संरक्षक एल.के नारंग ने कहा कि 2026 में मेधावी छात्रों को विशेष राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। अध्यक्ष हंसराज साहू ने कहा कि इसी तरह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए भी आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम हेतु आर्थिक सहयोग हंसराज साहू, एल.के. नारंग, जे.के. जैन, डी.पी. शर्मा, के.आर. देवांगन, सी.पी. शर्मा, कुंता कांडे, रमेश बहेकर, हेमंत साहू, कुलदीप साहू, बी.आर. बघेल, कन्हैयालाल अग्रवाल, मंथिर साहू, के.के वर्मा, योद्धासिंह राठौर, भागचंद चंद्रवंशी, एस.आर. वर्मा, त्रिभुवन दुबे, श्यामलाल महोबिया, रामनाथ भैंसारे, भग्गूलाल साहू, कँवलराम साहू, काशीराम साहू, एस.आर.वर्मा, बालाराम साहू ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्या शाला के प्राचार्य राजेश कन्नौजे, ब्लॉक समन्वयक इनायत अली, संकुल समन्वयक सुरेश सहारे, मोहन साहू, लक्ष्मी देवांगन का विशेष सहयोग रहा।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!