राजनांदगांव–त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पैदल फ्लैग मार्च कर, शांति और सौहाद्र से त्यौहार मनाने का दिया संदेश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों
राजनांदगांव 14.9.2024

????ईद और गणपति विसर्जन को ध्यान में रखकर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा स्वयं बल का नेतृत्व करते हुये शहर में सभी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

????त्योहारों को शांति और सौहाद्र के साथ मनाने का संदेश दिया।

????फ्लैग मार्च के माध्यम से जनता को प्रशासनिक नियमों का पालन करते हुए त्यौहार शांति और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की गई।

????दिनांक 16 सितम्बर 2024 को धार्मिक पर्व ईद मिलाद-उन-नवी का पर्व है। वर्तमान में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के अवसर पर राजनांदगांव शहर के साथ-साथ जिले में सभी स्थानों में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर जन सामान्य पूजा अर्चना में लीन हैं। ऐसे समय में असामाजिक तत्व, गुण्डे, बदमाशों की गतिविधियों पर निगाह रखकर आपसी सौहाद्र में किसी प्रकार का खलल न हो इसको ध्यान में रखकर अतिरिक्त बल लगाये गए हैं।
????ईद और गणपति विसर्जन को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा स्वयं बल का नेतृत्व करते हुये शहर में सभी क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। साम्प्रदायिक सौहाद्र, शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने हेतु इस अवसर पर नगर की चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था रखी गई है। अधिक भीड़ व जमाव वाले स्थानों पर अधिक से अधिक बल फिक्स प्वाइंट के रूप में ड्यूटी पर लगाये गये हैं एवं थाने की पेट्रोलिंग के साथ ही अतिरिक्त विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखी गई है, जो निरन्तर पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों की अवांछित गतिविधियों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करेंगे। फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं शहर के समस्त थाना /चौंकी प्रभारी व रक्षित निरीक्षक के साथ पुलिस लाइन के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!