डोंगरगढ़–ट्रेन से शराब तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर पकड़ाया। पुलिस एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

थाना–डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ0ग0)

????डोंगरगढ़ पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही, रेल मार्ग से शराब तस्करी करते एक अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार।

 

????पुलिस को सड़क मार्ग में हावी होते देख शराब तस्कर अपनाने लगे हैं रेल मार्ग, ट्रेन के माध्यम से कम-कम मात्रा में करते हैं शराब तस्करी।
????आरोपी को महाराष्ट्र राज्य निर्मित 40 पौवा अंग्रेेजी शराब किमत- 7260 ₹ के साथ किया गया गिरफ्तार।

????दिनांक- 22.09.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अभय सहारे निवासी कालकापारा डोंगरगढ़ द्वारा महाराष्ट्र से ट्रेन से शराब लाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करता है। आज भी शराब लेकर ट्रेन से आने वाला है, सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल रेलवे सुरक्षा बल मंडल टॉस्क टीम नागपुर के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये रेलवे स्टेशन डोंगरगढ़ में सूचना दिए। सूचना पुष्टि के दौरान आरोपी ट्रेन से उतरकर रेलवे पटरी के किनारे-किनारे मंदिर परिसर की ओर जा रहा था जिसे घेराबंदी कर भाटिया पेट्रोल पंप व आदर्श नगर ओवर ब्रिज के बीच आरोपी को पकड़ा गया। मौके पर आरोपी अभय सहारे पिता कैलाश सहारे उम्र- 24 साल निवासी कालकापारा, डोंगरगढ़ के कब्जे से एक बैग में रखे 01) मेकडॉवल नं0- 01 अंग्रेजी शराब 06 पौवा, 02) रायल स्टेज अंग्रेजी शराब- 24 पौवा, 03) स्टेरलिंग रिजर्व बी7 शराब 10 पौवा कुल- 40 पौवा, कुल मात्रा- 7.2 लीटर किमत- 7260 ₹ को जप्त किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर शराब को गोंदिया महाराष्ट्र से ट्रेन में लेकर अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने हेतु शराब बिक्री करने हेतु लाना बताये। आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!