



जय राम????जय जोहार साथियों
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव 24/09/2024
????अवैध शराब परिवहन पर डोंगरगढ़ पुलिस को एक और सफलता।
????एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर डोंगरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा।
????मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 180 नग बोतल गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेस व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा- 135 लीटर एवं एक चारपहिया वाहन सहित कुल- 284600/-रू0 की जप्ती।
????गिरफ्तार आरोपी का पूर्व शराब तस्करी का है आपराधिक रिकार्ड।
????थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई गई। दिनांक- 24.09.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के मारूति कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब भरकर मध्यप्रदेश से डोंगरगढ़ की ओर से परिवहन करते आ रहा है, सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा ग्राम चिद्दो रोड नाला हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर सफेद रंग की मारूति सुजूकी एसएक्स4 क्रमांक- सीजी 07 एम 5160 वाहन में एक व्यक्ति बैठे मिला जो अपना नाम- रामप्रकाश सिंह पिता स्व0 तेजप्रताप सिंह उम्र- 54 साल निवासी मार्डन टाउन मकान न0- 326 रसतोगी कॉलेज के पास भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0 का रहने वाला बताया वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब कुल 15 नग कार्टुन में 12-12 नग बोतल गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित कुल 180 नग बोतल, कुल मात्रा- 135 लीटर किमत- 84600/-रू0 एवं मारूति सुजूकी एसएक्स4 क्रमांक- सीजी 07 एम 5160 किमती- 200000/-रू0 कुल किमत- 284600/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल