राजनांदगांव–शिक्षक मोर्चा ने राजधानी में दिखाई ताकत। मोदी की गारंटी लागू करने सत्याग्रह पदयात्रा कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????सत्याग्रह पदयात्रा कर शिक्षक मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।

????पूर्व सेवा अवधि की गणना करने एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने दिया धरना। जोरदार नारेबाजी कर मोदी की गारंटी लागू करने की मांग।

????संविलियन के बाद फिर शिक्षकों के सबसे बडे़ आंदोलन का आगाज हुआ है, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले राजधानी रायपुर में शिक्षकों ने अपनी ताकत दिखायी। राजनांदगांव जिला संयोजक गोपी वर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत के नेतृत्व में तूता रायपुर में धरना प्रदर्शन कर सत्याग्रह पदयात्रा निकालकर मुख्यमंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में एलबी संवर्ग के शिक्षकों ने नारेबाजी करके सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। गांधीजी के आदर्शो पर चलकर शिक्षक एलबी संवर्गों ने शांतीपूर्ण सत्याग्रह कर सरकार को यह संदेश दिया कि हम अपनी मांगों को लेकर संघर्ष के लिए तैयार हैं।

????मोदी की गारंटी में शिक्षक एलबी संवर्ग के वेतन विसंगति को दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान देने व मंहगाई भत्ता देय तिथि से देने का उल्लेख है उसकी धरना प्रदर्शन में खूब चर्चा रही, मोदी की गारंटी लागू कराने नारेबाजी किया गया।

????जिन मांगों को लेकर सत्याग्रह पदयात्रा कर ज्ञापन सौंपा उसमें मोदी जी के गारंटी के तहत सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर समस्त एलबी संवर्ग को क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एलबी संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करें एवं भारत सरकार द्वारा 2 सितंबर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किया जावे।व्याख्याता से प्राचार्य पदोन्नती, उच्च वर्ग से व्याख्याता पदोन्नति अविलम्ब किया जाय। शिक्षक व कर्मचारियों को केंद्र के समान 01 जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये तथा जुलाई 2019 से देय तिथि पर महंगाई भत्ते के एरियर राशि का समायोजन जीपीएफ/सीजीपीएफ खाता में किया जाए।

????माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WA/261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28/02/2024 के तहत सभी पात्र एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति/समयमान का विभागीय आदेश किया जावे।

????ज्ञात हो शिक्षक मोर्चा द्वारा आगामी 2 माह का चरणबद्ध आंदोलन “पूर्व सेवा गणना मिशन” अभियान में तय किया गया है, जिसके तहत –

14 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा।

1 नवंबर राज्य स्थापना के दिवस प्रदेश भर के शिक्षक पूर्व सेवा गणना दीप जलाकर अधिकार मांगेंगे।

11 नवंबर को प्रदेश के 146 विकासखंड में मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

12 नवंबर से 24 नवंबर के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक को मांग पत्र सौंपा जाएगा।

25 नवम्बर 2024 को इंद्रावती से महानदी भवन मुख्यालय तक पैदल मार्च कर मांगपत्र देंगे।

????धरना प्रदर्शन व सत्याग्रह पदयात्रा में राजनांदगांव जिला से गोपी वर्मा, जीवन वर्मा, हंस कुमार मेश्राम, मनोज वर्मा, राजेश कुमार साहू, विद्यानंद डोंगरे, कृष्णा यादव, चुम्मन देंवागन, लुकेश वर्मा सहित सैकड़ों एलबी शिक्षक सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी राजनांदगांव जिला संयोजक शिक्षक मोर्चा गोपी वर्मा ने दी।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!