डोंगरगढ़- वन विभाग का बरसात में कार्य, भ्रष्टाचार की ओर इशारा।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷वन विभाग में बारिश के मौसम में कार्य,, लाखों का हुआ फर्जीवाड़ा।

🔴डोंगरगढ़- उत्तर बोरतलाव वन परिक्षेत्र में वाटर शेड योजनांतर्गत कुरेझर एवं कौहापानी बिट में कंटूर, चेक डेम एवं अन्य कार्यों के लिए लगभग 20 से 25 लाख रूपए का बजट स्वीकृत हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियमविरुद्ध तरीके से बरसात के मौसम में वन विभाग द्वारा उक्त काम करवाया गया।

मीडिया टीम द्वारा जब कार्यस्थल का अवलोकन किया तो बमुश्किल 4–5 लाख रूपए का ही खर्च होना प्रतीत होता है। इस प्रकार बीहड़ जंगल में बसे क्षेत्र जहां कोई आम व्यक्ति पहुंच ही नहीं पाता इसी बात का लाभ उठाकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े भ्रष्टाचार की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। उक्त संबंध में अनुविभागीय अधिकारी उपवनमंडल डोंगरगढ़ पूर्णिमा राजपूत से फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

अब देखना यह है कि वन विभाग इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेगा या फिर अपने अधिकारी कर्मचारियों को बचा कर पूरे मामले में लीपापोती करेगा।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!